मुंबई, अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव को स्वाइन फ्लू हो गया है। फिलहाल दोनों अपने घर पर हैं और उनका इलाज चल रहा है। आमिर की टीम ने कहा- किरण को आमिर की वजह से फ्लू हुआ है। आमिर और किरण को रविवार को पुणे के पानी फाउंडेशन इवेंट में हिस्सा लेने जाना था, लेकिन बीमारी की वजह से दोनों नहीं आ पाए। पुणे के पानी फाउंडेशन इवेंट में एक वीडियो प्ले किया गया, जिसमें आमिर और किरण ने इवेंट में ना आने पाने का दुख जताया। आमिर ने कहा कि हम ऐसी बीमारी से जूझ रहे हैं, जो बहुत जल्दी फैलती है। हम नहीं चाहते कि यह और लोगों को हो इसलिए हम इवेंट में नहीं आ पाए। आमिर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है। यहां तक कि उन्होंने अपनी नाक भी छिदवा ली है। वहीं, मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने अभिनेता आमिर खान के फ्लैट के निर्माण पर रोक लगा दी है। बीएमसी ने ये फैसला आमिर के पड़ोसी की शिकायत के बाद ली है। आमिर पाली हिल स्थित मरीना अपार्टमेंट के चार अलग-अलग फ्लैटों को एक सीढ़ी से जोडऩा चाहते थे, लेकिन उनके एक पड़ोसी ने इस पर विरोध जताते हुए इसकी शिकायत महानगर पालिका से कर दी थी।
आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव को हुआ स्वाइन फ्लू
![](https://www.pragamiark.com/park/wp-content/uploads/2017/08/aamir-kiran.jpg)