निर्माणाधीन रेल्वे की तीसरी लाइन पर हादसा एक की मौत, सात घायल

होशंगाबाद,भोपाल इटारसी के बीच रेल्वे की तीसरी लाईन बिछाये जाने का काम चल रहा है, आज इटारसी होशंगाबाद के बीच पवारखेड़ा के पास कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे कार्य कर रहे एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई वहीं सात लोगो को गंभीर स्थिती में होशंगाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया।
दरअसल तीसरी लाइन पर OHE लाईन लगाए जाने का कार्य किया जा रहा था जिसके लिए खंभा क्रमांक 749 पर नया पोल लगाया जा रहा था जिस दौरान लोहे का पोल लगते वक्त पोल अनबेलेंस हो गया और अप ट्रेक की OHE लाईन के संपर्क में आ गया जिससे कार्य कर रहे सभी लोगो को खतरनाक झटका लगा और सभी लोग करंट से झुलस गए जिसमे से एक कर्मचारी जिसका नाम संजय सिंह उम्र 48 वर्ष बताई जा रही है उसकी हादसे में मौत हो गई वहीं अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, सभी घायलों को इटारसी से पहुंची ब्रेकऑन के माधयम से होशंगाबाद एक निजी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया, काम करने वाले सभी कर्मचारी पेटी कांटेक्टर संजय एन्ड कम्पनी मे कार्य करने वाले बताये जा रहे है, जब OHE लाइन के लिए अपट्रेक की OHE लाइन के इतने नजदीक कार्य किया जा रहा था तो लाइन क्यों बंद नहीं की गई इसमें प्रबंधन की लापरबाही नजर आ रही है
इलाज के लिए घायलों को ब्रेकऑन के माध्यम से होशंगाबाद पहाड़िया स्थित रेल्वे डबल फाटक पर उतार कर एम्बूलेंस के माध्यम से पास ही के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां घायल सित्तू लाल, जमना प्रसाद, भीकम सिंह, दीपक यदुवंशी, विजय यादव, जितेंद्र सिंह का इलाज चल रहा है अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सभी घायल करीबन 30 से 45 प्रतिशत तक झुलस चुके है, घायलों को देखने होशंगाबाद एसपी अरविंद सक्सेना अस्पताल पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *