विधानसभा चुनाव में ही वीवी पैड से जुड़ेगी ईवीएम की मशीनें

भोपाल,मध्यप्रदेश में कुछ आदिवासी नगरीय निकायों के चुनाव अभी चल रहे हैं। इन चुनाव में ईवीएम मशीनों में वीवी पैड यूनिट का उपयोग नहीं होगा। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव के दौरान ही ईवीएम मशीन के साथ वीवी पैड यूनिट को जोड़ा जा सकेगा।
ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव वीवी पैड मशीन से जोड़कर कराने का निर्णय चुनाव आयोग ने किया है। इसके लिए मध्य प्रदेश के 70000 पोलिंग बूथ के लिए 1 लाख 10,000 बी बी पैड और इतने ही कंट्रोल यूनिट खरीदने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। चुनाव आयोग के अनुसार सितंबर माह तक यह मशीनें मध्यप्रदेश में उपलब्ध हो जाएंगी। इनका उपयोग अगले विधानसभा चुनाव के दौरान ही हो सकेगा। नगरीय निकायों के चुनाव में अभी जो चुनाव हो रहे हैं। इनमें केवल ईवीएम मशीन से ही मतदान संभव हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *