बनासकांठा-पाटन के लिए रु. 1500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान

अहमदाबाद, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बाढ़ प्रभावित बनासकांठा और पाटन जिले में पांच दिन बिताने के बाद आज दोनों जिलों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है.बनासकांठा और पाटन जिले के लिए रु. 1500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए निर्धारित मानदंडों से ज्यादा अतिरिक्त सहायता राशि देने का राज्य सरकार ने फैसला किया है. राज्य सरकार ने विशेष पैकेज देकर बाढ़ प्रभावित को अधिकतम सहायता राशि देकर उन्हें सांत्वना देने का प्रयास किया है. विशेष राहत पैकेज से बनासकांठा और पाटन जिले का जनजीवन जल्द से जल्द सामान्य होगा.
राहत पैकेज का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि कृषि और जमीन सुधार के लिए रु. 1311 करोड़., बिजली के लिए रु. 75 करोड़, पशु सहायता और पशुपालन के लिए रु. 20 करोड़, व्यापार-व्यवसाय-उद्योगों के लिए रु. 15 करोड़ और राजस्व विभाग के अधीन योजनाओं के लिए रु. 79 करोड़ की सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि स्टेट डिजास्टर रिस्पोन्स फंड (एसडीआरएफ) के मानदंडों से दोगुनी सहायता राशि देकर राज्य सरकार ने पाटन और बनासकांठा को जल्द से जल्द खड़ा करने का प्रयास किया है. भारी बारिश के कारण बनासकांठा और पाटन जिले में खेतीवाडी को व्यापक नुकसान हुआ है, जिससे किसानों को उबारने के लिए राज्य सरकार ने करीब रु. 300 करोड़ का सहायता पैकेज देने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने बनासकांठा और पाटन जिले के किसानों के तीन महीने के कृषि बिजली बिल माफ करने का भी फैसला किया है. साथ ही किसानों को फसल नुकसान पर दी जानेवाली वर्तमान सहायती में भी राज्य सरकार ने वृद्धि की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *