LPG सिलेंडर 2 रु महंगा, बिना सब्सिडी वाली गैस 40 रु सस्ती

नई दिल्ली,सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर आज रात से २ रुपये महंगे हो गए जबकि बिना-सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत ४० रुपये कम की गयी है। सरकार ने इस वित्त वर्ष के अंत तक सभी सब्सिडी को खत्म करने का फैसला किया है और सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में ये बढ़ोतरी इसी योजना का हिस्सा है। देश की सबसे बड़ी ईंधन बिक्री कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार सब्सिडी वाले १४.२ किलोग्राम के सिलेंडर की दिल्ली में नई कीमत अब ४७९.७७ रु होगी जो पहले ४७७.४६ रुपये थी। इंडियन ऑयल ने कहा कि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में ५२४ रुपये है जो कल तक के ५६४ रुपये से कम है। इस प्रकार अब दोनों तरह के सिलेंडरों की कीमत का अंतर ४४.२३ रुपये रह गया है।
लोकसभा में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि सरकार ने सरकारी क्षेत्र की कंपनियों से सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत हर महीने ४ रु बढ़ाने को कहा ताकि अगले साल मार्च के अंत तक सभी तरह की सब्सिडी को हटाया जा सके। इससे पहले सरकार ने इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम से सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत दो रुपये प्रति माह बढ़ाने के लिए कहा था। सिलेंडर की कीमत में आज की गई बढ़ोतरी ३० मई को सरकार के हर महीने ४ रुपये बढ़ाए जाने के आदेश के बाद तीसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले सिलेंडरों की कीमत में १ जुलाई को ३२ रुपये की वृद्धि की गई थी जो पिछले ६ सालों में की गई सबसे अधिक बढ़ोतरी थी। देश में सब्सिडी वाले सिलेंडरों के कुल १८.११ करोड़ ग्राहक हैं जिसमें २.६ करोड़ वह गरीब महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों के देश में कुल २.६६ करोड़ ग्राहक हैं। साथ ही तेल कंपनियों ने विमान ईंधन (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमत में २.३ फीसदी की वृद्धि की है जो ग्लोबल कीमतों के मुताबिक बढ़ाई हैं। विमान ईंधन की कीमत अब ४८,११० रुपये प्रति किलोलीटर है जो पहले ४७,०१३ रु थी। इस प्रकार उसकी कीमत में करीब १०९७ रुपये की प्रति किलोलीटर वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *