अब 5 अगस्त तक दाखिल कर पाएंगे ITR

नई दिल्ली,आयकर विभाग ने करदाताओं को राहत देते हुए आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की तिथि बढ़ा दी है। 31 जुलाई की अंतिम तिथि के बाद अब आईटीआर 5 अगस्त तक भरा जा सकेगा।
आयकर विभाग की तरफ से वित्त वर्ष 2016-17 का आईटीआर भरने के लिए 31 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। सोमवार सुबह आयकर विभाग की वेबसाइट नहीं खुलने से लोगों को आईटीआर भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों के रिटर्न दाखिल नहीं होने के बाद आयकर विभाग ने यह फैसला लिया है। इससे पहले कहा गया था कि आईटीआर दाखिल करने के लिए कोई समय सीमा अब नहीं बढ़ाई जाएगी।
विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दो करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। विभाग का दावा है कि वेबसाइट पर कुछ समय के लिए व्यवधान पैदा हुआ था, जिसे दूर कर लिया गया है। यह कोई बड़ी समस्या नहीं थी केवल रखरखाव के कारण थोड़े समय के लिए दिक्कत आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *