मैनिट ब्वायज हास्टल में लड़की मिलने की जांच जारी, प्रबंधन कर सकता है छात्र के खिलाफ कार्यवाही

भोपाल, मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में शनिवार को ब्वायज हॉस्टल में लड़की मिलने की घटना की प्रबंधन द्वारा जांच की जा रही है । ब्वायज हॉस्टल में लड़की के होने की खबर प्रबंधन के सामने तब आई जब शनिवार को स्टूडेंट और प्रोफेसर समूह में बंटकर स्वच्छता अभियान के तहत हॉस्टल के आसपास साफ-सफाई कर रहे थे। मामला तब और बिगड़ गया जब प्रोफेसर इंचार्ज सिक्यूरिटी ने स्टूडेंट को धक्का दे दिया। प्रोफेसर के कदम से एनआरआई व विदेशी मूल के स्टूडेंट भड़क गए.स्टूडेंट्स ने इस मामले की शिकायत एंबेसी से करने की बात कही है। उधर, स्टाफ का कहना है कि इस हॉस्टल में देर रात लड़कियों के आने की बात पहले भी सामने आते रही है।लेकिन सबूत नहीं मिलने पर कभी कार्रवाई नहीं की गई। काउंसिल ऑफ वार्डन डॉ. एनपी पाटीदार के अनुसार अभी इस मामले में पूछताछ होना बाकी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि होस्टल के जिस रूम नंबर 9 से लड़की मिली वो रूम अफगानी मूल के छात्र का बताया गया है जो बी टेक तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. जानकारी के मुताबिक छात्रा ने प्रबंधन को सफाई देते हुए बताया है कि वो इंदौर से देर रात वापस होस्टल आई थी. इसलिए वो परिचित छात्र के कमरे में रुक गई थी| पूरी घटना में प्रबंधन द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि जांच के बाद प्रबंधन द्वारा ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाये जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *