कोहली का शतक, श्रीलंका को 550 रनों का लक्ष्य

गॉले, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत पहले टेस्ट में भारत ने श्रीलंका के सामने 550 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है। गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने 189 रनों से आगे खेलना शुरू किया। इस समय भारत की कुल बढ़त 498 रन थी। आज तेज रफ्तार में खेलते हुए विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक लगाया। जबकि अजिंक्ये रहाणे ने तेज़ तर्रार 23 रन बनाए। जिसकी मदद से भारत ने कुल 549 रनों की बढ़त हासिल कर अपनी पारी घोषित कर दी।
श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत निराशाजनक रही। दिमुथ करुणारत्‍ने और उपुल थरंगा ने पारी की शुरुआत की लेकिन पारी के तीसरे ही ओवर में उसे अनुभवी बल्‍लेबाज थरंगा (10 रन, दो चौके) का विकेट गंवाना पड़ा. उन्‍हें शमी ने बोल्‍ड किया। पहला विकेट 22 के स्‍कोर पर गिरा. भारतीय टीम को दूसरी सफलता के लिए भी ज्‍यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। उमेश यादव यह कामयाबी लेकर आए, उन्‍होंने गुणतिलिका (2 रन, आठ गेंद) को चेतेश्‍वर पुजारा के हाथों कैच कराया। समाचार लिखे जाने तक श्रीलंका ने 49 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए थे।
इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने कप्तान रहते अपने करियर का 10वां शतक ठोका और वो मोहम्मद अज़हरुद्दीन से आगे निकल गए। बतौर भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर सबसे ज्यादा 11 टेस्ट शतकों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. इससे पहले भारत ने मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम पर 498 रनों की बढ़त बना ली थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 189 रन बनाए और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 76) क्रीज पर जमे हुए थे।
भारत ने अपनी पहली पारी में शिखर धवन (190), चेतेश्वर पुजारा (153) के शतकों और अजिंक्य रहाणे (57) तथा हार्दिक पांड्या (50) के अर्धशतकों की मदद से 600 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारतीय बल्लेबाजों के बाद उसके गेंदबाज श्रीलंका पर हावी हुए और पूरी टीम को 291 रनों पर समेटते हुए पहली पारी के आधार पर 309 रनों की बढ़त ले ली। कोहली ने श्रीलंका को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी खेलने का फैसला किया। पहली पारी में शतक बनाने वाले धवन दूसरी पारी में 14 रन ही बना सके. पहली पारी के एक और शतकवीर पुजारा भी 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के समय टीम का कुल स्कोर 56 रन था. लेकिन, इसके बाद कोहली और अभिनव मुकुंद (81) ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की. मुकुंद का विकेट 189 रन पर गिरा। उन्होंने 116 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके भी लगाए। दूसरी पारी में शतकवीर विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *