बिहार में आज शक्ति परीक्षण,नीतीश को साबित करना है बहुमत

पटना,सियासी उठापटक के बीच बिहार में छठी बार सीएम बने नीतीश कुमार आज सबेरे 11 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे। बिहार में गुरुवार को जेडीयू और भाजपा ने मिलकर करीब साढ़े चार साल वापस सरकार बनाई है। दोनों दलों के पास बहुमत साबित करने के लिए जरुरी आंकड़ा है,जबकि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 132 विधायकों के समर्थन की बात कह रहे हैं। इधर,विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले जेडीयू,कांग्रेस और भाजपा में संभावित टूट की बात कही जा रही है। सबसे बड़ी टूट की आशंका कांग्रेस में की जा रही है ,क्योकि उसके पास महज 27 विधायक है। इस वजह से वह आसान टारगेट कही जा रही है। इस बीच आरजेडी नेता लालू यादव ने विधानसभा में गुप्त मतदान से शक्ति परिक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा की उनका दल अविश्वास का प्रस्ताव भी ला सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *