सुनंदा पुष्कर की मौत में पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ फेल

नई दिल्ली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत मामले से पॉलीग्राफी टेस्ट से भी पर्दा नहीं उठा है। पुलिस ने कुल ६ लोगों का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाया था। पॉलीग्राफी टेस्ट से पुलिस को कुछ भी सुराग हासिल नहीं हुआ है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दर्ज ही फाइनल रिपोर्ट दाखिल करेगी। केस को फाइनल स्टेज पर पहुंचाने के लिए नवगठित एसआईटी की बैठकें चल रही है। इस मामले को अंतिम रूप देने में एसआईटी जुट गई है। सुनंदा पुष्कर मौत मामले की जांच के लिए हाल ही में गठित एसआईटी के एक सदस्य ने बताया कि एसआईटी ने सुनंदा की मौत को लेकर छह लोगों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया था। इनमें सुनंदा के नौकर नारायण, ड्राइवर बजरंगी, शशि थरूर के पीए विकास, दोस्त संजय दीवार समेत छह लोगों का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाया था। ये टेस्ट सीबीआई की लोधी कॉलोनी स्थित फोरेंसिक लैब में हुआ था।
एसआईटी सदस्य का कहना है कि टेस्ट की रिपोर्ट काफी पहले आ गई थी। एसआईटी को लग रहा था कि पॉलीग्राफी टेस्ट कराने से सुनंदा पुष्कर मौत मामले की जांच आगे बढ़ेगी, मगर ऐसा हुआ नहीं। एसआईटी इस मामले में अब कई रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सुनंदा पुष्कर मौत मामले को अंतिम रिपोर्ट देने के लिए एसआईटी की बैठकें शुरू हो गई है। पहली बैठक कुछ दिन पहले पुलिस मुख्यालय में हुई थी। सूत्रों ने दावा किया कि इस मामले में एसआईटी बिना किसी नतीजे पहुंचे फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करेगी। कोर्ट को पूरे मामले से अवगत कराने के बाद फैसला कोर्ट के ऊपर छोड़ देगी। एसआईटी अभी इस मामले में कई रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामले की जांच में अभी भी बहुत ही गोपनीयता बरती जा रही है। एसआईटी की बैठकें गुप्त स्थान पर होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *