Gujrat-बनासकांठा में बरबादी का भयावह मंजर,50 की मौत, 2000 पशु मरे

बनासकांठा/गांधीनगर जिले में पिछले चार दिनों से आसमानी आफत के बाद बाढ का पानी उतरते ही बरबादी का भयावह मंजर सामने आया है. जिले के 90 से अधिक गांव अभी भी सम्पर्क विहिन है| जिले में 2000 हजार से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है. वहीं अभी 15 गांव जल में डूबे हुए है.बनासकांठा जिले के धानेरा तहसील के 15 से अधिक गांवों में पानी भरा हुआ है.

पिछले चार दिनों से उत्तरी गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ ने कहर बरपा रखा है| जिसका सबसे ज्यादा असर बनासकांठा जिले में हुआ है| बारिश को जोर घटने से बनासकांठा जिले में पानी धीरे धीरे उतर रहा है और इस बीच 17 लोगों के शव मिलने से हाहाकार मच गया है| बनासकांठा जिले की कांकरेज तहसील के खारिया गांव निवासी देशलाजी नवाजी ठाकोर का परिवार बाढ़ में फंस गया था| समय पर मदद नहीं मिलने से परिवार के 14 सदस्यों के अलावा अन्य तीन लोगों की मौत हो गई| इन 17 लोगों के शव लूणी और खारिया गांव के निकट बनास नदी से बरामद हुए हैं| जिसमें कई शव बाढ़ के साथ बहकर आई मिट्टी में दब गए थे| मृतकों में 9 पुरुष, 7 महिला और एक बच्चा शामिल है| बाढ़ में सैंकड़ों के लोगों के लापता होने के साथ ही आशंका जताई जा रही है| जिला प्रशासन के अधिकारी मृतकों की शिनाख्त समेत आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं| युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी होने के बावजूद एक साथ इतने लोगों की मौत से प्रशासन स्तब्ध है|

गंजबजार समेत कई इलाकों में पानी में डूबा है| धानेरा, कांकरेज समेत जिले में 50 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है| समग्र राज्य में पिछले पांच-छह दिनों से हो रही भारी बारिश से 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है| बनासकांठा जिले के 461 सड़के बंद है| वहीं दूसरी ओर एनडीआरएफ की 3, बीएसएफकी 5, सेना की एक, एसआरपी 2 समेत प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है| धानेरा में बाढ का पानी उतरने के बाद गंदगी से बिमारियां फैलने की लोगों में दहशत फैली हुई है| कांकरेज में 25, धानेरा में 16, पालनपुर में 6, वडगाम, लाखणी और वाव में एक-एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही जिले में मृत्यु की संख्या 50 तक पहुंच चुकी है| कांकरेज तहसील के खारिया गांव में देशलाजी नवाजी ठाकोर के परिवार के छह भाइयों समेत परिवार के 17 सदस्यों की डूबने से मौत हो गई| बाढ के 10 फीट से अधिक ऊंचाई से बह रहे पानी में एक के बाद एक सदस्य पानी में बह गए| धानेरा तहसील में से 13, मालेत्रा में से 2, अनापरगढ में से 1 और मोटामेरा गांव में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ| कांकरेज में 21 मानव देह बनने से लोगों में दहशत फैल गई| एनडीआरएफ समेत सेना के जवानों द्वारा राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है| जिले के 90 से अधिक गांव सम्पर्क विहिन है| जिसमें लाखणी तहसील के 39, कांकरेज के 23, अमीरगढ के 3, दांतीवाडा के 3, वाव के 5, थराद के 5 और पालनपुर का एक सम्पर्क विहिन है| यहां जाने के लिए सड़क नहीं है| धानेरा तहसील के 15 गांव अभी भी सम्पर्क विहिन है| बनासकांठा के स्टेट व नेशनल हाईवे मिलाकर कुल गांवों के 349 मिलाकर कुल 461 सड़के बंद है| जिसके चलते 488 एसटी रुट बंद है| जिसका सबसे अधिक असर पालनपुर, थराद, डीसा, दियोदर, दांता, धानेरा और कांकरेज पर पड़ा है| धानेरा में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश के चलते समग्र धानेरा पानी में जलमग्न थ| आज पांचवें दिन पानी उतने पर लोग अपनी जीवनयापनी चीजें लेने बाहर निकलने पर जैसे पानी अपना सबकुछ गंवा चुके होने की निराशा ग्रामजनों के चहेरों पर साफ झलक रही थी|पिछले 24 घंटों के दौरान अहमदाबाद और गांधीनगर समेत राज्य की 156 तहसीलों में भारी से अतिभारी बारिश से कई इलाकों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है|

42 जलाशयों पर हाईअलर्ट, 16 डेमों पर अलर्ट
पिछले कई दिनों से जारी बारिश के चलते राज्य के 203 जलाशयों में से 42 जलाशयों पर हाईअलर्ट जारी किया गया है| राज्य के 203 जलाशयो में अब तक 52.29 फीसदी जलसंग्रह हो चुका है|
स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 8 बजे पूरे हुए 24 घंटों के दौरान राज्य में बारिश का जोर यथावत है| राज्य के 203 जलाशयों में से 42 जलाशयों पर हाईअलर्ट, 16 जलाशयों पर अलर्ट और 17 जलाशयों पर चेतावनी जारी की गई है| राज्य के 203 जलाशयों की जलसंग्रह क्षमता 15770.39 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जिसमें अब तक इन जलाशयों में 8245.97 मिलियन क्यूबिक मीटर यानि 52.29 फीसदी जलसंग्रह हो चुका है| राज्य की जीवनदायिनी नर्मदा योजना सरदार सरोवर डेम 118.89 जलस्तर के साथ 90.38 प्रतिशत भर चुका है| राज्य के जो जलाशय 90 प्रतिशत से ज्यादा भर चुके हैं और हाईअलर्ट जारी कियागया है उनमें दांतीवाडा, ध्रोली, मछानल, कबूतरी, उमरिया, काली 2, डोसवाडा, सानान्द्रो, वेराडी, काबरका, सोरठी, मच्छु 1, आजी 1, लालपरी, घोडाघोरी, खोडापीपर, डेमी 1, घेलो एस, फदनगेबी, धारी, नायका, धोलीधजा, नींबमनी, वांसल, ब्रह्माणी, लींब भोगावो 1, मोर्शल, सबूरी, त्रिवेणीथंगा, वेराडी 2और मीसर समेत 42 जलाशयों पर हाईअलर्ट जारी किया गया है| जबकि मुक्तेशवर, बलदेवा, धरोई, कडाणा, हरणाव 2, संक्रोली, उन्ड 1, सानी, उन्ड 2, रंगमती, डेमी 3, मच्छु 2, आजी 3, न्यारी 2, डेमी 3 और सुखभादर समेत 16 जलाशयों पर अलर्ट जारी किया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *