नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में उनके स्मारक का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. कलाम की मूर्ति का अनावरण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने डॉ. कलाम के परिजनों से भी मुलाकात की।
प्रधान मंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री पीआई कर्म्बु में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। बाद में, प्रधानमंत्री एक बस प्रदर्शनी ‘कलाम संदेश वाहिनी’ को भी रवाना करेंगे, जो देश के विभिन्न राज्यों में यात्रा कर 15 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी। इस दिन पूर्व राष्ट्रपति की जयंती है। प्रधान मंत्री मंडपम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और कई कल्याणकारी उपायों का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि 27 जुलाई, 2015 को मेघालय के शिलॉन्ग में अब्दुल कलाम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। जिस वक्त यह हादसा हुआ, वह आईआईएम में भाषण दे रहे थे। 15 अक्टूबर, 1931 को रामेश्वरम में जन्मे कलाम सन 2002 से सन 2007 तक राष्ट्रपति रहे। कलाम को सन 1997 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया।
मोदी ने कलाम के स्मारक का उद्घाटन किया
