सम्पतिया उइके को MP से मिली राज्यसभा,अमित शाह को भी गुजरात से RS भेजा

नई दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश से केंद्रीय मंत्री अनिल दबे की मृत्यु की वजह से रिक्त हुई राज्यसभा की सीट पर शेष बचे कार्यकाल के लिए सम्पतिया उइके को भेजने का निश्चय किया है। उनके नाम का एलान बुधवार रात को भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शरीक हुए।

इसके पहले प्रत्याशी तय करने के लिए प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की मंगलवार को भोपाल में बैठक हुई थी जिसमें राज्यसभा की एक सीट से प्रत्याशी के लिए माखन सिंह चौहान,विक्रम वर्मा, कृष्णमुरारी मोघे, डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, अजयप्रताप सिंह,विनोद गोटिया, डॉ. जामदार, श्रीमती संपतिया उइके, सुश्री कविता पाटीदार, धीरज पटैरिया,कैलाश सोनी और अरविन्द कवठेकर के नामों का पैनल चर्चा उपरांत केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजा गया था।  प्रदेश नेताओं का आलाकमान का इस बार मध्यप्रदेश के ही किसी नेता को राज्यसभा में भेजने का दबाब था। जिसके चलते स्मृति ईरानी और राममाधव के नाम भी सामने पर अंततः सम्पतिया के नाम पर आलाकमान की मुहर लगी। पार्टी ने भाजपाध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी को राजसभा में गुजरात से भेजने का भी निर्णय लिया है। शाह अभी गुजरात से विधायक हैं जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुजरात से ही राज्यसभा की सदस्य हैं। उन्हें यहाँ से ही एक और कार्यकाल के लिए पार्टी राज्यसभा के लिए भेज रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *