धवन, पुजारा के शतकों से भारत 399/3

गाले,सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतकों की सहायता से भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 399 रनों का अच्छा खासा स्कोर बना लिया। इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे धवन ने आज आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मेजबान लंकाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। धवन ने अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया पर वह केवल दस रनों से अपना दोहरा शतक नहीं बना पाये। धवन ने गाले मैदान में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना लिया। धवन 190 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले उनकी पुजारा के साथ 253 रन की शानदार साझेदारी हुई। पुजारा 247 गेंदों पर 144 रन बनाकर नाबाद रहे।
धवन को श्रीलंका दौरे के लिये भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था पर ओपनर मुरली विजय के अपनी चोट से न उबर पाने के कारण अंतिम समय पर उन्हें मौका मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। शिखर ने 168 गेंदों पर 31 चौकों की मदद से 190 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। वहीं पुजारा ने अपने करियर का 12वां शतक बनाया। इन दोनों ने ही भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दिन का खेल समाप्त होने के समय पुजारा के साथ अजिंक्या रहाणे 39 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले आज सुबह भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत को शुरुआत में ही पहला झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद केवल 12 रन बनाकर आउट हो गये। उसके बाद से ही धवन और पुजारा ने पारी को संभाला। वहीं कप्तान विराट कोहली आज असफल रहे और केवल तीन रन बनाकर आउट हुये। तीनों विकेट मेजबान टीम के गेंदबाज नुवान प्रदीप ने 68 रन देकर लिए। भारत ने पहले सत्र में मुकुंद के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था और 115 रन जोड़े थे। दूसरे सत्र में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 167 रन जोड़े। धवन दूसरे सत्र का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले आउट हुए। इसके बाद अंतिम सत्र में विराट आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *