पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा स्थगित, STF करेगी जांच

लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरूष एवं महिला) एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के अन्तर्गत 25 एवं 26 जुलाई को आयोजित की जाने वाली आनलाइन परीक्षा (सीबीटी) अपरिहार्य तकनीकी कारणों से अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गयी है। वहीं इसके पीछे प्रष्नपत्र लीकेज को कारण माना जा रहा है। प्रकरण की जांच अब यूपी एसटीएफ को सौंपी गयी है।
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव भर्ती ने यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा गया कि परीक्षा के पुनःआयोजन की तिथि उपयुक्त समय पर बोर्ड की वेबसाइट यूपीपीबीपीबीडाटजीओवीडाटइन पर डाल दी जाएगी। अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे परीक्षा आयोजन की तिथि के लिये बोर्ड की वेबसाइट पर नजर रखें। उधर, राज्य के पुलिस महानिदेषक सुलखान सिंह ने बताया कि उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरूष-महिला) एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2016 के तहत 17 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आनलाइन करायी जा रही थी। इस आनलाइन परीक्षा के संबंध में कतिपय पालियों के प्रश्न, प्रश्नपत्रों के कथित रूप से लीक होने की जानकारी डीजीपी मुख्यालय को मिली। श्री सिंह ने बताया कि इस प्रकरण संज्ञान लेते हुए परीक्षा की शुचिता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता को अक्षुण बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही पुलिस भर्ती बोर्ड को सम्बन्धित एजेंसी के माध्यम से अभियोग पंजीकृत कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस अभियोग की विवेचना एसटीएफ द्वारा किये जाने एवं विवेचना में दक्ष टीम का सहयोग लिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा पुनर्निर्धारित परीक्षा तिथियों के संबंध में एसएमएस एवं ई-मेल के माध्यम से यथासमय अभ्यर्थियों को अवगत कराया जायेगा तथा बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जाने की भी व्यवस्था उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *