सांसद जाट के स्वास्थ्य में सुधार नहीं

जयपुर,पूर्व केन्द्रीय मंत्री और अजमेर से भाजपा सांसद प्रो सांवर लाल जाट के स्वास्थ्य में कुछ विशेष सुधार नहीं हुआ है। जाट सवाई मान सिंह अस्पताल के आईसीयू में अभी भी बेहोशी की हालत में हैं। सवाई मान सिंह अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि जाट की हालत स्थिर है। डॉक्टर उनपर लगातार नजर रखे हुए हैं। बेहतर इलाज के लिए सांसद को दिल्ली ले जाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली ले जाने के बारे में निर्णय नहीं लिया गया है।
हालांकि, चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा था कि उनका बीपी, पल्स, शुगर का लेवल सही है लेकिन, उन्हें होश अभी तक नहीं आया है और उनके लिए 48 घंटे बहुत अहम है। कॉर्डियोलॉजिस्ट के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम के अंडर उनका इलाज चल रहा है। पांच सदस्यीय डाक्टरों की टीम गठित की गई है। यह टीम प्रो.जाट के इलाज में लगी हुई है हर पल उनके हालात पर नजर रखे हुए है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में चल रही सांसद-विधायकों की बैठक में अजमेर सांसद सांवरलाल जाट खड़े होकर बोल रहे थे। उनको बोलते हुए कुछ ही मिनट हुए थे कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद वो मंच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े थे। प्रो.जाट को फौरन एसएमएस अस्पताल पहुचाया गया। वहां उनकी हालत जानने सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंचे। उनकी कुशलक्षेम पूछने अमित शाह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *