रेलवे के सहयोग से लासलगांव में प्याज के लिए बनेगा कोल्ड स्टोरेज

मुंबई,महाराष्ट्र के किसानों को उनके उत्पाद का उचित दाम मिले और सरकार द्वारा खरीदे जाने वाली खेती उत्पन्न का उचित भंडारण हो इसके लिए रेलवे के सहयोग से देश के सबसे बड़े प्याज उत्पादक नासिक के लासलगांव में रेलवे तथा खरीद विक्री संघ के संयुक्त प्रयासों से ओनियन (प्याज) कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा सुरेश प्रभु की प्रमुख उपस्थिति में 30 जुलाई को इस कोल्ड स्टोरेज निर्माण कार्य का भूमिपूजन होने जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट में अपने तरीके का यह पहला कोल्ड स्टोरेज होगा. ज्ञात हो कि लासलगाव देश का सर्वाधिक प्याज उत्पादक है साथ ही वहां कई फल और फसलों का भी बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए खरीद विक्री संघ तथा रेल मंत्रालय के कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से यह कोल्ड स्टोरेज बनाए बनाए जाने का समझौता हुआ है. इस समझौते के अनुसार लासलगांव खरीद विक्री संघ द्वारा कंटेनर कॉरपोरेशन को कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए 7 एकड़ जमीन दी जायेगी. इस जमीन के कुछ हिस्से पर कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा जहां पर संघ की ओर से 2000 मेट्रिक टन स्टोरेज क्षमता के दो वेयरहाउस भी बनेंगे. उल्लेखनीय है कि कंटेनर कॉरपोरेशन की ओर से देशभर में कोल्ड स्टोरेज की चेन स्थापित की जा रही है और लासलगांव का प्रोजेक्ट भी इसी चेन का हिस्सा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *