180 प्लस 25 का संकल्प पूरा करके दिखाना होगा-शाह

जयपुर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगले तीन दिन राजस्थान भाजपा संगठन और सरकार की उन कमजोर कडिय़ों को खोजेगें जिनकी कमजोरी की वजह से भाजपा को 2019 में केन्द्र सरकार को सत्ता में लौटने के लिए बाधा बनेगी इसके साथ ही संगठन में पिछले साढे तीन साल से पनप रहे तथाकथित नेताओं में मनभेद और मतभेदो को भी बारीकी से सुनेंगे और परखेंगे।
आज सांगानेर हवाई अड्डे पर चार्टर विमान से उतरे अमित शाह का सरकार और संगठन ने राजस्थानी परम्परा के साथ शाही अंदाज में 2100 भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने आरती उतारी और समूचे काफिले पर पुष्प वर्षा की। भाजपा कार्यालय पहुंचने के बीच में ही शाह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सिर नवाया और चाक चौबन्द सुरक्षा घेरे में धुल्हन सा सजाया गया भाजपा कार्यालय में वसुंधरा मंत्रिपरिषद के सदस्यों, प्रभारी अविनाश खन्ना, सहप्रभारी वी सतीश अध्यक्ष परनामी की बैठक में 2018-2019 में फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मंत्र दिया। शाह अगले दो दिनों में भाजपा के छोटे से बडे कार्यकर्ता तक उनके विचारों को जानेंगे इनमें विभागों प्रकोष्ठों, प्रकल्पों के नेताओं के साथ संगठनात्मक कार्ययोजना में बूथ स्तर तक जानकारी हासिल करेंगे साथ ही सरकार ने साढे तीन साल में प्रदेश की जनता को कितनी राहत दी और वो कौन कौन सी योजनाएं है जिन योजनाओं के प्रचार प्रसार से पुन: भाजपा को सरकार में लाया जा सकेगा। सूत्रो के हवाले से पता चलता है कि शाह ने वसुंधरा मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों को एक एक कर उनके विभाग की योजनाओं, बजट, क्रियान्वयन के वक्त की सारी जानकारी हासिल की है साथ ही वर्तमान राजनैतिक दौर में चल रहे जातीय प्रोपोगण्डा पर भी अमल करने के साथ कहा गया कि सर्वसमाजोउत्थान का उद्देश्य लेकर 36 कौमो की भलाई में काम करके राजे सरकार ने साढे तीन साल पूरे कर लिए है और अब चूंकि प्रतिपक्षी पार्टी कांग्रेस को हराने के लिए जो टारगेट 180 प्लस और 25 का प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने दिया है उस टारगेट में कहीं चूक ना रह जाएं के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए निर्देश दिए है इसके साथ ही बिड़ला सभागार में बुद्जिीवियों, लेखक, विचारक, चिंतकों, पत्रकारों से सीधे रूबरू होकर होकर विचारो को सुना और सुझाव मांगे उससे माना जा रहा है कि प्रबुद्धजनों से शाह जानना चाहते थे कि मोदी सरकार द्वारा लागू की गई स्वच्छ भारत अभियान स्कील इंडिया, नोटबंदी, जीएसटी पर प्रतिपक्ष कांग्रेस के कुप्रचार पर देश की आवाम की क्या राय है साथ ही राजे सरकार के कार्यो से जनता कितनी खुश और कितनी नाखुश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *