मायावती ने 23 जुलाई को दिल्ली में बुलाई बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

लखनऊ, यूपी में राजनीति में पैठ रखने वाली मायावती ने मानसूत्र के दौरान अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौका दिया था जिसके बाद अब मायावती फिर से राजनीति में सक्रिय होने का मन बना रही है।इसी मंथन के लिए मायावती ने 23 जुलाई को बैठक बुलाने का एलान किया है। बात दे कि राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। बैठक में राज्यसभा सांसद, विधायक, जिलाअध्यक्षों को 23 जुलाई को होने वाली बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है बीएसपी इस बैठक में आगे की पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगी। जैसा कि आप सभी को पता बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दलितों के मुद्दे पर अपनी बात न रखने से नाराज मायावती ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस बैठक में यूपी के अलावा भी दूसरे राज्यों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। मायावती दलितों के बीच इस मुद्दे को भुनना चाहती है कि दलितों के लिए उन्हें किसी पद की कोई लोभ नहीं है। अपने खिसकते दलित वोट बैंक पर रोक लगाने के लिए मायावती ने इस बैठक को हथियार बनाया है। बीएसपी ने अपने गढ़ यूपी के विधानसभा चुनाव में महज 19 सीटों पर सिमट गई थी। जिसके बाद से पार्टी पूरे देश भर में दलितों के सहारे लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *