राष्ट्रपति के वोटों की गिनती से आज तय होगा कौन पहुंचेगा रायसीना रोड

नई दिल्ली, देश का नया राष्ट्रपति कौन होगा इसके लिए वोटों की गिनती आज सबेरे 11 बजे संसद भवन में शुरू की जाएगी। इसके बाद भारत के नए राष्ट्रपति के नाम का एलान किया जाएगा। यह मुकाबला रामनाथ कोविंद और मीराकुमार के बीच है। जो भी उम्मीदवार कुल वोटों का 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट पा जाता है, वह रायसीना रोड स्थित राष्ट्रपति भवन में प्रवेश का हक़दार हो जायेगा।
गौरतलब है चुनाव के लिए वोट इसी महीने 17 जुलाई को डाले गए थे। जिसमें करीब 99 प्रतिशत सांसदों और विधायकों ने मतदान किया था। आज नतीजे आने के बाद नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे। इसी दिन निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कार्यालय छोड़ेंगे। उनकी औपचारिक विदाई का कार्यक्रम 23 जुलाई को संसद के सेंट्रल हॉल में रखा गया है। जैसा की पता ही है यूपीए ने मीराकुमार को तो एनडीए के दलों ने कोविंद को राष्ट्रपति के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था। राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से पहले कोविंद बिहार के राज्यपाल रहे हैं। जबकि मीरा कुमार लोकसभाध्यक्ष रही हैं। दोनों ही प्रत्याशी कोविन्द और कुमार दलित समुदाय से आते हैं और विभिन्न प्रांतों का दौरा कर विधायकों से अपने लिए समर्थन माँगा था। इसके पहले हवाईजहाज से 29 राज्य की राजधानियों और केंद्रशासित प्रदेशों से मतपेटियां सख्त सुरक्षा के साथ संसद भवन लाई गई थीं। गौरतलब है राष्ट्रपति चुनाव में 11 राज्यों में 100 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि संसद के कुल 771 सदस्यों के अलावा 4,10 9 विधायकों के नाम मतदाता सूची में शामिल किये गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *