मुंबई, वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर मंगलवार की बड़ी गिरावट के बाद निचले भाव पर हुई लिवाली से घरेलू शेयर बाजार ने एक बार फिर उछाल भरी। बुधवार को
चौतरफा लिवाली के बीच सेंसेक्स 244 अंक चढ़कर 31,955 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 72 अंक की बढ़त के साथ 9,900 अंक पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबार में मंझोली और छोटी कंपनियों में ज्यादा तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 152 अंकों की तेजी के साथ 15,259 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 157 अंकों की तेजी के साथ 15,975 पर बंद हुआ।
वैश्विक और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 172 अंकों की तेजी के साथ 31,883 पर खुला। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,979 के ऊपरी स्तर को छुआ और 31,794 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 9,856 पर खुला। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,905.05 के ऊपरी और 9,852 के निचले स्तर को छुआ।
आर्थिक जानकारों का कहना है कि घरेलू बाजार को सबसे ज्यादा सहारा फार्मा कंपनियों से मिला, अमेरिकी दवा रेग्युलेटर यूएसएफडीए की तरफ से कई दवाओं को मंजूरी से भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखी गई। अरविंदों फार्मा, डॉ रेड्डी, सन फार्मा, सिप्ला और लुपिन के शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली। इसके अलावा भारती एयरटेल और कोल इंडिया के शेयरों में रही तेजी से भी बाजार में जोरदार उछाल देखन को मिला।
बुधवार को बीएसई में कुल 2,853 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,714 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 971 कंपनियों के गिरावट में रहे। अन्य 168 कंपनियों के शेयर उतार-चढ़ाव में रहे।
सेंसेक्स 244 अंक चढ़कर 31,955 पर बंद
