मुंबई, महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य के जेलों में बंद महिला कैदियों के बच्चों के लिए स्मार्ट आंगनवाड़ी योजना लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट आंगनबाड़ी योजना का लाभ जेल में बंद महिला कैदियों के 6 साल तक के बच्चों को मिलेगा. इससे उन्हें कुपोषण जैसी बीमारी से बचाया जा सकेगा. मंत्रालय में पंकजा मुंडे की अध्यक्षता में कल महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैठक हुई. जिसमें आयोग के अध्यक्ष प्रवीण घुगे,, सदस्य संतोष शिंदे, विजय जाधव और आस्मा शेख शामिल हुई. आयोग के सदस्यों ने जेलों में अपनी माताओं के साथ रह रहे बच्चों की विभिन्न समस्याओं से मंत्री पंकजा मुंडे को अवगत कराया. बैठक में पंकजा मुंडे ने कहा कि जिस तरह स्मार्ट आंगनबाड़ी योजना राज्य के विभिन्न हिस्सों में लागू है, उसी तरह इस योजना के तहत सभी सुविधाएं जेल में बंद महिला कैदियों के बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी.
महाराष्ट्र के जेलों में अब स्मार्ट आंगनवाड़ी योजना
