शिमला,शिमला के रामपुर में यात्रियों से भरी एक बस सतलुज नदी में गिर गई। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बस हिमाचल प्रदेश के सोलन से किन्नौर जा रही थी। अब तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं। बचाव अभियान जारी है। चालक और परिचालक सकुशल बताए जा रहे हैं। घटना में सात लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दुघर्टना में घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिये शिमला लाया जा रहा है।
खबरों के अनुसार बस चालक ने अपने आगे चल रही एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश की थी जिसके बाद ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। इस बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बस रोड से काफी नीचे गिरी है, इस वजह से बचाव कार्य में काफी परेशानी आ रही है। सूचना है कि बस किन्नौर के रिकांगपिओ से वाया रामपुर होते हुए सोलन की ओर आ रही थी। खनेरी अस्पताल के पास 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 30 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, घायलों को खाई और नदी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया है.
नदी में गिरी बस: 30 की मौत की आशंका, 14 शव बरामद
