प्रियंका-वाड्रा की चीनी राजदूत से मुलाकात की बात गलत : कांग्रेस

नई दिल्ली, सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच चीनी राजदूत के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मुलाकात को लेकर सफाई का दौर जारी है| राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे किसी मुद्दे पर सच्चाई का पता लगाना एक राजनीतिक के रुप में उनका फर्ज है, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने इस मुलाकात में प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की मौजूदगी से इनकार किया है|
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर पर सफाई देते हुए बताया कि जो तस्वीर चीनी राजदूत से मुलाकात का नाम पर वायरल की जा रही है, वह दरअसल एक फूड फेस्टिवल की है| इससे पहले राहुल गांधी ने खुद ट्वीट कर इस मसले पर सफाई दी थी| सिक्किम में भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच चीनी राजदूत से मुलाकात को लेकर आलोचना का सामना कर रहे कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी लेना मेरी जिम्मेदारी है| उन्होंने अपने ट्वीट में चीनी राजदूत से मुलाकात की बात स्वीकार की थी| उन्होंने लिखा कि मैंने पूर्व राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, पूर्वोत्तर के कांग्रेसी नेताओं और भूटान के राजदूत से भी मुलाकात की| मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ लगत है| एक राजनेता के रूप में राष्ट्रहित के सभी विषयों की जानकारी रखना मेरी जिम्मेदारी है|
इस बीच विदेश सचिव एस जयशंकर ने संसद की विदेशी मामलों की स्थाई समिति को बताया कि सीमा पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं| स्थाई समिति की बैठक दो घंटे से ज्यादा चली| बैठक में सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध पर विस्तार से चर्चा की गई| इस समिति के अध्यक्ष कांग्रेस के नेता शशि थरूर हैं, जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इसके सदस्य!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *