GST के विरोध में कोन्ट्रेक्टरों की हड़ताल से मेट्रो रेलवे का काम ठप

अहमदाबाद, राज्य के सकारी कोन्ट्रेक्टरों ने जीएसटी का विरोध करते हुए हड़ताल का फैसला किया है| जिसकी वजह से अहमदाबाद में मेट्रो रेलवे के अलावा वीएस अस्पताल के निर्माण, सरकारी आवास का निर्माण और डेयरी निर्माण इत्यादि प्रोजेक्ट ठप हो गए हैं|
गुजरात सरकार आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अहमदाबाद में मेट्रो रेलवे के फर्स्ट कोरीडोर का कार्य पूर्ण कर उसका चुनावी फायदा उठाने का प्रयास कर रही है | इसके लिए मेट्रो रेलवे का युद्धस्तर पर कार्य भी जारी था| लेकिन 1 जुलाई से देशभर में जीएसटी के अमलीकरण का असर मेट्रो रेलवे प्रोजेक्ट पर हुआ है| जीएसटी के मार से गुजरात के ज्यादातर सेक्टर प्रभावित हैं| राज्य के विभिन्न सरकारी कोन्ट्रेक्टरों ने जीएसटी के विरोध में हड़ताल का फैसला किया है| जिसकी वजह से मेट्रो रेलवे के अलावा वीएस अस्पताल के निर्माण, सरकारी आवास निर्माण और डेयरी निर्माण समेत प्रोजेक्ट ठप हो गए हैं| कोन्ट्रेक्टरों का कहना है कि वेट के मुकाबले जीएसटी से उन पर डेढ़ गुना अतिरिक्त बोझ पड़ेगा| गुजरात कोन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रमख अविरंद पटेल के मुताबिक सरकार के समक्ष पेशकश कर 15 जुलाई तक समस्या का समाधान करने की मांग की थी| परंतु सरकार की ओर से इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से आखिरकार राज्यव्यापी हड़ताल का फैसला किया गया| एक अनुमान के मुताबिक कोन्ट्रेक्टरों की हड़ताल से गुजरात में मेट्रो प्रोजेक्ट समेत रु. 50 हजार करोड़ के विकास कार्य ठप हो गए हैं| तेज बारिश में क्षतिग्रस्त हुई सड़कें और ब्रिज की मरम्मत कार्य इत्यादि भी प्रभावित है| कोन्ट्रेक्टरों की मांग है कि जीएसटी के कारण इन्फ्रास्ट्रक्चर जारी प्रोजेक्ट पर 10 से 12 प्रतिशत का बोझ पड़ा है, जिसे सरकार वहन करे| इसके अलावा निर्माण में उपयोग की सामग्री की बढ़ाई गई कीमतें वापस ली जाएंगी या अतिरिक्त वृद्धि का खर्च सरकार उठाए| इसी के साथ कोन्ट्रेक्टर एसोसिएशन ने अपनी पुरानी मांगें पूर्ण करने की भी सरकार से पेशकश की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *