न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क में बॉलीवुड आईफा अवॉर्ड 2017 का आगाज हो गया है। इस मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बॉलीवुड के कई सितारों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सलमान खान, कैटरीना कैफ, अनुपम खेर, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, कृति सेनन, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण धवन भी स्टेज पर मौजूद थे। इस दौरान सलमान खान ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ के लिए बर्थडे सांग गाया, तो खुद कैटरीना भी हैरान रह गईं। जब, सलमान ने स्पष्ट किया कि उन्हें कैटरीना का जन्मदिन के अलावा कुछ और याद नहीं रहता, तो कैटरीना के साथ वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान सभी सितारे पूरी तरह मस्ती में थे और आईफा के अनुभव को अपने प्रशंसकों के साथ साझा कर रहे थे। सलमान खान ने अनुपम खेर से आईफा की तारीखें पूछ दीं और फिर संवाददाताओं की ओर मुखातिब होते हुए बोले मुझे तारीखें याद नहीं रहतीं, सिर्फ कैटरीना का बर्थडे याद रहता है। इसके बाद सलमान ने अचानक बर्थडे सॉन्ग गाकर कैटरीना को चौंका दिया। दरअसल 16 जुलाई को कैटरीना का बर्थडे है। इस मौके पर मौजूद शाहिद कपूर ने बताया कि वह हर साल आईफा कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। इस बार उनका नाम उडता पंजाब फिल्म में अच्छे अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नामित किया गया है।
आईफा समारोह की धूम,सल्लू ने कैट के लिए गाया बर्थडे सॉन्ग
