थोक महंगाई दर जून में घटकर 0.9 फीसदी हुई

मुंबई,रिटेल महंगाई के बाद थोक महंगाई के मोर्चे पर भी बड़ी राहत मिली है। जून में थोक महंगाई दर (डब्ल्यूपीआई)घटकर 0.9 फीसदी रही है। वहीं मई में थोक महंगाई दर 2.17 फीसदी रही थी। जुलाई 2016 के बाद यह सबसे ‎निचला स्तर है।जून में ईंधन की थोक महंगाई दर मई के 11.69 फीसदी से घटकर 5.28 फीसदी रही है। जून में खाने-पीने की चीजों के थोक महंगाई दर में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली है। जून में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर -1.25 फीसदी रही है जो मई में 0.15 फीसदी के स्तर पर थी। वहीं जून में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की थोक महंगाई दर मई के 2.55 फीसदी से घटकर 2.27 फीसदी पर आ गई है।महीने दर महीने आधार पर जून में फूड आर्टिकल की थोक महंगाई दर -2.27 फीसदी से घटकर -3.47 फीसदी पर रही है। जून में सब्जियों की थोक महंगाई पर भी लगाम लगी है। जून में सब्जियों की थोक महंगाई दर -21.16 फीसदी रही है जो मई में -18.51 फीसदी पर रही थी। महीने दर महीने आधार पर जून में दालों की थोक महंगाई दर -19.73 फीसदी के मुकाबले -25.47 फीसदी रही है। वहीं चीनी की थोक महंगाई दर मई के 12.83 फीसदी से घटकर 10.71 फीसदी पर आ गई है।जून में नॉन-फूड आर्टिकल की थोक महंगाई दर -0.91 फीसदी रही है जो मई में -5.15 फीसदी थी। जून में मेटल की थोक महंगाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जून में मेटल की थोक महंगाई मई के 7.32 फीसदी से बढ़कर 7.92 फीसदी पर रही है। वहीं महीने दर महीने आधार पर जून में प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर -1.79 फीसदी से घटकर -3.86 फीसदी पर रही है। महीने दर महीने आधार पर जून में कोर डब्ल्यूपीआई 2.1 फीसदी के मुकाबले 2 फीसदी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *