कार्ड क्लोनिंग से निकाले गये लाखों रुपये ग्राहकों को देगा बैंक

भोपाल, शेवाय कॉम्प्लेक्स के एसबीआई एटीएम की क्लोनिंग कर एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खातों में सेंध लगाने का मामला सामने आया है। अंदाजा है कि एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर पैसे निकाले गए हैं। शातिर जालसाजों ने न सिर्फ एटीएम कार्ड को कॉपी किया, बल्कि पासवर्ड भी चुरा लिया।जिनके खाते से पैसे निकले उन सभी ने चार दिन पहले सेवॉय कॉम्प्लेक्स स्थित एसबीआई एटीएम का इस्तेमाल किया था। जालसाजों ने रकम अहमदाबाद के चकला बस स्टैंड स्थित एटीएम से निकाली है।सायबर एक्सपर्ट जालसाजों के इस तरीके को स्कीमिंग बता रहे हैं। ये अब तक मलेशिया, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में होता रहा है। अंदाजा है कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है। सायबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अफसरों ने बताया कि जांच के दौरान एटीएम का सामने का पैनल खुला मिला है। जिससे इसके क्लोनिंग किए जाने की आशंका है। आरोपी ने 8 जुलाई को एटीएम का उपयोग करने वाले कार्ड के क्लोन बना लिए होंगे। उसी की मदद से उसने तीन दिन बाद अहमदाबाद से रुपए निकाल लिए।
बताया जा रहा है कि इस मामले में बैंक और एटीएम के अफसर सायबर पुलिस को सहयोग नहीं कर रहे हैं। दो दिन से सायबर पुलिस इनसे डाटा और अन्य जानकारी मांग रही है, लेकिन अब तक इनके अफसरों ने पुलिस को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। इस मामले में अब तक सायबर पुलिस के पास 24 शिकायतें आ चुकी हैं, जिसमें लाखों रुपए अहमदाबाद के चकला बस स्टैंड स्थित एटीएम से निकाले गए हैं। वहीं छानबीन के दौरान सायबर पुलिस ने सेवॉय कॉम्प्लेक्स के एटीएम से एक हिडन कैमरा बरामद किया है। इस कैमरे के जरिए ही आरोपी एटीएम कार्ड का क्लोन बना रहे थे। सायबर पुलिस का मानना है कि एटीएम पर गार्ड होता है, इसके बाद भी यहां पर हिडन कैमरा लगा दिया गया। कैमरा करीब चार दिन से लगा हुआ था। इसमें बैंक कर्मचारी, एटीएम में पैसा डालने वाले और गार्ड से पूछताछ होगी। सायबर पुलिस ने बैंक से यहां लगे सीसीटीवी कैमरे का डाटा मांगा है। पिछले पांच दिनों का डाटा सायबर पुलिस ने मांगा है, ताकि यह पता चल सके कि हिडन कैमरा किस वक्त यहां पर लगाया गया था, वहीं सायबर पुलिस की एक टीम अहमदाबाद जाएगी, जो वहां के एटीएम को भी देख कर आएगी। साथ ही वहां के बैंक से भी जानकारी लेगी। इस बीच एटीएम के उपभोक्ताओं के लिए राहत वाली खबर यह है कि जिन लोगों के पैसे निकले हैं, बैंक उनको पैसा वापस करेगा। उनके खाते में यह राशि डाल दी जाएगी। उधर सायबर पुलिस ने सेवॉय कॉम्प्लेक्स से पैसा निकालने वालों को अपने एटीएम का पिन बदलने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *