MPPSC 2016 परिणाम – प्रदेश को मिले 255 नए अफसर

इंदौर, एमपी पीएससी (मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने मंगलवार को राज्य सेवा परीक्षा 2016 के परिणाम जारी कर दिया। इस बार प्रदेश को 255 अफसर मिले हैं। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर चयन सूची जारी की है। कई लोगों को वेटिंग लिस्ट में स्थान दिया गया है। देपालपुर जेल के फार्मासिस्ट सौरभ मिश्रा ने टॉप किया है। वे डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चुने गए है। संजीव कुमार पांडे दूसरे और अंकिता जैन तीसरे स्थान पर रही। इन्हें मिलाकर 27 अभ्यर्थियों का चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है। पहले स्थान पर रहने वाले सौरभ तीन साल से पीएससी की तैयारी कर रहे है। राज्य सेवा परीक्षा 2015 में उनका चयन एआरटीओ पद पर हुआ था। लेकिन, नियुक्ति कानूनी दांव-पेंच में उलझ गई। चयन के लिए इंदौर मुख्यालय में 24 जून तक इंटरव्यू की प्रक्रिया चली थी। पीएससी ने राज्य प्रशासनिक सेवा सहित अन्य विभाग के कुल 255 पदों की चयन सूची जारी की है। चयन सूची के साथ ही आयोग ने इंटरव्यू में शामिल सभी 740 अभ्यर्थियों के अंक भी वेबसाइट पर अपलोड किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *