2 रुपये में इस्तेमाल कर सकेंगे इंटरनेट

नई दिल्ली,ट्राई ने भारत में “पे-एस-यू-गो” पर आधारित वाई-फाई सुविधा शुरू करने का प्लान बनाया है। इसके लिए ट्राई ने कंपनियों को पायलट प्रॉजेक्ट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। इन वाई-फाई हॉटस्पॉट को पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ) के नाम से जाना जाएगा। ये पीडीओ भारत को फोन से जोड़ने वाले पीसीओ बूथ की तरह होंगे। शुरुआत में 2 रुपये से लेकर 20 रुपये तक के प्लान्स रखे जाएंगे। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपना केवायसी और वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। ट्राई का मानना है कि इससे भारत के लोगों को इंटरनेट सस्ता और आसानी से उपलब्ध होगा और नेटवर्क पर से लोड भी कम हो जाएगा। इससे एक एरिया में टावरों की संख्या को भी सीमित किया जा सकेगा। इस पायलट प्रॉजेक्ट में हिस्सा लेने के लिए कंपनियों को 25 जुलाई तक अपनी डीटेल्स भेजनी होंगी। इस प्रॉजेक्ट के बाद भारत में वाई-फाई हॉटस्पॉट की संख्या 31000 हो जाएगी, जबकि अमेरिका में इसकी संख्या कुल 10 मिलियन और फ्रांस में 13 मिलियन है। इस प्रॉजेक्ट का मकसद वाई-फाई ऐक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (डब्ल्यूएएनआई) पर आधारित ओपन सिस्टम तैयार करना है, जिसके लिए आवेदनकर्ताओं से सुझाव लिए जाएंगे। ट्राई दो-तीन दिन में डब्ल्यूएएनआई आर्किटेक्चर डॉक्युमेंट जारी करने जा रही है। इस सिस्टम से छोटी-छोटी दुकानों पर भी कंपनियां ऐसे पीओडी बना सकती हैं। इसके लिए किसी लाइसेंस की जरूरत तो नहीं होगी लेकिन टेलिकॉम विभाग के पास रजिस्ट्रेशन और यूजर्स का ई-केवायसी लेना जरूरी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *