तबादले के बाद भी मूल विभाग न छोड़ने वाले सचिवालय के नौ जेडी को नोटिस

लखनऊ, सचिवालय प्रशासन ने अपने उन नौ संयुक्त सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिन्होंने स्थानांतरण के बाद भी मूल विभाग छोड़कर नयी तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। सचिवालय प्रशासन के अनुभाग-एक (अधि.) के संयुक्त सचिव शिव कुमार शुक्ल की तरफ से पीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव जय प्रकाश तिवारी, राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव बृज नन्दन लाल, पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव अरविन्द प्रधान, नियुक्ति विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह, सतर्कता विभाग के संयुक्त सचिव शिव प्रसाद सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग संयुक्त सचिव निहालुद्दीन खां, गृह विभाग के संयुक्त सचिव बृजपाल सिंह, वन विभाग के संयुक्त सचिव राज विजय सिंह और समन्वय विभाग के संयुक्त सचिव लालू को नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि यदि उन्होंने तत्काल नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया तो जुलाई माह का वेतन रोक दिया जाएगा।सचिवालय प्रशासन के संयुक्त सचिवों से कहा गया है कि 20 जून को आपको राजस्व, पंचायती राज, चिकित्सा एवं स्वास्य, सतर्कता, ऊर्जा, पर्यावरण, लोक निर्माण, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में तैनात किया गया है लेकिन अभी तक नये विभाग में कार्यभार ग्रहण किये जाने की सूचना सचिवालय प्रशासन अनुभाग-1 (अधिष्ठान) को उपलब्ध नहीं करायी गयी है। नोटिस में कहा गया है कि स्थानांतरण नीति 10 फरवरी 2015 के एक मई 2017 तथा 29 मई 2017 के प्रस्तर 7 में यह स्पष्ट किया गया है कि सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा स्थानांतरण आदेश निर्गत किये जाने पर सम्बंधित अधिकारीध्कर्मचारी द्वारा तत्काल उसका अनुपालन करते हुए नवीन तैनाती के स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता है और कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के नियमों का उल्लंघन है। यही नहीं नोटिस में यह भी कहा गया है कि सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम 10 के तहत आपको निर्देशित किया जाता है कि कृपया स्पष्ट करने का कष्ट करें कि आपके द्वारा स्थानांतरण आदेश का अनुपालन अब तक क्यों नहीं किया गया है। यदि आपके द्वारा नवीन तैनाती के विभाग में कार्यभार ग्रहण कर तत्काल सचिवालय प्रशासन को अवगत नहीं कराया गया तो जुलाई माह का वेतन रोक दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *