नई दिल्ली,आरजेडी नेता लालू यादव की बेटी और राज्यसभा की सदस्य मीसा भारती तथा उनके पति शैलेश के कई ठिकानों पर शनिवार सबेरे प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा। छापे की कार्यवाही दिल्ली स्थित फार्म हाउस जो घिटोरनी में है वहां छापा मारा गया है। लालू और उनकी बेटी पर शैल कंपनियों के जरिये गड़बड़ी कर काले धन को सफ़ेद कर बेनामी संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। काबिलेगौर है शुक्रवार को ही सीबीआई ने लालू परिवार के करीब ठिकानो पर छापा मारा था। वही आज दूसरे दिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब ईडी ने यह कार्यवाही की है।
लालू की बेटी मीसा के फॉर्म हाउस पर ईडी का छापा
