मुंबई सीरियल ब्लास्ट का आरोपी बिजनौर से गिरफ्तार

लखनऊ, उप्र की स्पेषल टास्क फोर्स ने शनिवार को 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट के आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। इस आपरेषन में गुजरात एटीएस भी साथ रही। गिरफ्त में आया यह आरोपी टाडा में भी आरोपी है।
एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरुण ने बताया कि 1993 का मुंबई ब्लास्ट से संबन्धित टाडा के एक आरोपी को आरोपी बिजनौर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आया कदीर अहमद पुत्र अमीर अहमद बिजनौर के नजीबाबाद का निवासी है। बिजनौर में गुजरात एटीएस के निरीक्षक एनके ब्रह्मभट्ट व एनएल देहाई की टीम ने पुलिस की मदद से सुबह नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव कल्हेड़ी निवासी 55 वर्षीय कदीर अहमद पुत्र अमीर को गिरफ्तार किया। वर्ष 1993 में गुजरात प्रांत में आतंकी व विस्फोटक गतिविधियों व टाडा अधिनियम के तहत कदीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। इसके बाद से वह फरार था। पुलिस व एटीएस से बचकर ही वह मुंबई व गुजरात से अपने गांव आकर रह रहा था। गुजरात के जामनगर कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर एटीएस ने कदीर अहमद को गिरफतार किया है। वह 1993 से पहले मुबंई में अपना दरी के कारखाना का कामकाज देखता था, लेकिन 1993 के बाद से वह गांव आकर प्रापर्टी व दुकान चलाता था। गिरफ्तार कदीर को गुजरात कोर्ट में पेशी के लिए ट्रांजिट रिमाण्ड पर अहमदाबाद ले जाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *