बीजिंग,चीन अरबों डॉलर का निवेश कर चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर पर रेलवे और सड़क मार्ग का विकास कर पाक तक माल ढुलाई की व्यवस्था स्थापित करने की तैयारी में है। नई लाइन चीन के उत्तर पश्चिमी गानसू प्रांत की राजधानी लानझोऊ से शुरू होगी और पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट को जोड़ेगी। यह लाइन उइगुर स्वायत्त क्षेत्र शिनजियांग प्रांत के काशगर से होकर गुजरेगी। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ने लानझोऊ इंटरनैशनल ट्रेड एंड लॉजिस्टिक्स पार्प के निदेशक शू चुनहुआ के हवाले से यह जानकारी दी।
पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट तक रेल लाइन बिछायेगा चीन
