मुम्बई, ट्रेन में जुनैद नामक युवक को कथित तौर पर चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के धुले से गिरफ्तर कर लिया है। फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हरियाणा पुलिस ने मुख्य आरोपी की सूचना देने वाले को 2 लाख देने का इनाम घोषित कर रखा था।
जुनैद और उसका भाई हसीब ईद की खरीदारी करके दिल्ली से अपने गांव लौट रहे थे। ट्रेन में भीड़ ने उन पर हमला कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज में वारदात स्टेशन के पास तीन लोग बाइक से भागते हुए नजर आए थे। उसके बाद, पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जुनैद पर बीफ रखने के शक पर हमला किया गया था। लेकिन इस मामले में कोई भी गवाह देने के लिए आगे नहीं आया। जुनैद खान की हत्या के मामले में दिल्ली सरकार का एक कर्मचारी भी शामिल है।
ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गौ हत्या के नाम पर भीड़ द्वारा लोगों की हत्या स्वीकार्य नहीं है। पिछले एक वर्ष के दौरान यह दूसरा मौका था जब प्रधानमंत्री ने गौरक्षकों को चेतावनी दी थी।
जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी पकड़ाया , जुर्म कबूला
