हाईकोर्ट में जींस नहीं पहन सकेंगे इंदौर खंडपीछ के इन्टर्स और लॉ स्टुडेंट

इंदौर, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के इन्टर्न्स और लॉ स्टूडेंट अब हाइकोर्ट में जींस नहीं पहन सकेंगे। इंदौर बेंच के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार से यह एडवाईजरी ड्रेस कोड को लेकर जारी की गई है। गौरतलब है कि इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने इन्टर्न्स के लिए इंदौर बेंच के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार से ड्रेस कोड को लेकर एडवाइजरी जारी करने की मांग की थी, जिसके बाद रजिस्ट्रार ने भी सभी लॉ कॉलेजों को इस बारे में लिखा है लॉ स्टूडेंट्स जींस नहीं पहन सकेंगे। करीब 100 नए वकील और इन्टर्न्स हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में वरिष्ठ वकीलों के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. इनमें कई युवतियां हैं. फिलहाल कॉलेज में पढ़ाई कर रही इन युवतियों को न्यायालयीन ड्रेस कोड की पूरी जानकारी नहीं हैं और वे अदालतों को भी कॉलेज जैसा समझकर ही ड्रेस पहनकर आ रही हैं. जबकि स्टेट बार काउंसिल ने ड्रेस कोड निर्धारित किया हुआ है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के इस पत्र को प्रिंसिपल रजिस्ट्रार ने स्टेट बार काउंसिल को भेज दिया है. साथ ही सभी लॉ कॉलेजों को भी इसे लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार महिला वकीलों, इंटर्न्स और नए वकीलों के कपड़े इन दिनों हाईकोर्ट में असहजता का कारण बन गए हैं। पिछले दिनों हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने रजिस्ट्रार को लिखे पत्र में कहा कि, इन्टर्न्स और महिला वकील अदालतों में निर्धारित ड्रेस कोड से अलग कपड़े पहन रही हैं. जिनसे कई बार काफी असहज स्थिति सामने आ रही है. इसमें बार एसोसिएशन ने साफ किया है कि महिला वकीलों और इंटर्नशिप के लिए आ रही नई लड़कियों के कपड़ों को लेकर सबसे ज्यादा शिकायत वरिष्ठ महिला वकीलों ने ही की है। पत्र में ये भी लिखा गया है कि नई महिला वकीलों और इन्टर्न्स पर कपड़ों के कारण कॉरिडोर में भद्दे कमेंट्स भी किए जाते हैं और ऐसे कमेंट्स से न्याय के मंदिर और वकालत के पेशे की गरीमा पर असर पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *