आगरा एयरबेस में वायुसेना के विमान में मिला पायथन सांप

आगरा,आगरा एयरबेस में एक वायु सेना के परिवहन विमान में एक आठ फुट लंबे भारतीय रॉक पायथन सांप पाया गया। सांप एएन-32, नंबर के2706 विमान के राइट विंग के किनारे पर फंस गया था। सांप को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने वन्यजीव एसओएस को बुलाया। एनजीओ से सांप-बचाव दल के दो विशेषज्ञ की टीम दृश्य पर पहुंची। सांप को निकालने में लगभग पांच घंटे लगे। एक एसओएस अधिकारी ने कहा कि यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी कि उसे निकालते वक्त कोई परेशानी ना हो और सुरक्षित बाहर निकाला जाए। उन्होंने कहा कि हम उसकी पकड़ को छोड़ने का इंतजार कर रहे थे ताकि हम ध्यान से इसे परिवहन वाहक (विशेष डिज़ाइन वाले परिवहन बॉक्स) में ले जा सकें। अधिकारियों ने बताया कि रॉक पायथन को निगरानी के तहत रखा गया है और एक बार फिट होने पर उसे छोड़ दिया जाएगा। वन्यजीवन एसओएस के लिए संरक्षण (परियोजनाओं) के निदेशक,बैजू राज एम वी ने कहा कि इसे कौशल और धैर्य से बचाया जाना चाहिए। हम अजगर की भलाई के लिए और हमें घटना के बारे में रिपोर्ट करने के लिए भारतीय वायु सेना का धन्यवाद करते हैं। भारतीय रॉक पायथन (पायथन मॉलुरुस) भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में पाए जाने वाले एक बड़ी गैर-जहरीली प्रजाति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *