जोकोविक, दिमित्रोव, रादवांस्का, कुजनेत्सोवा तीसरे दौर में

 

लंदन,दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविक, ग्रिगोर दिमित्रोव, गाएल मोनफिल्स, महिला वर्ग में नौंवीं वरीयता प्राप्त एग्निस्का रादवांस्का, स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पुरुष एकल में वरीयता प्राप्ता जॉन इसनर और डेल पोत्रो को हार का सामना करना पड़ा। वहीं पुरुष युगल में भारत के लिएंडर पेस की जोड़ी को पहले ही दौर में बाहर होना पड़ा।
सर्बिया के जोकोविक ने चेक गणराज्य के एडम पावलासेक को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। 15वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के मोनफिल्स ने इंग्लैंड के काइले एडमंड को 7-6 (7-1), 6-4, 6-4 से पराजित किया। 13वीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के दिमित्रोव ने साइप्रस के मार्कोस बग्दातिस को 6-3, 6-2, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
पुरुष एकल में दिन में दो बड़े उलटफेर हुए। 29वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को लातविया के गैर वरीय अर्नेस्ट गुलबिस के हाथों 4-6, 4-6, 6-7 (3-7) से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अमेरिका के इसनर को गैर वरीय इजराइल के डुडी सेला ने पांच सेट तक चले मैराथन मुकाबले में 6-7 (5-7), 7-6 (7-5), 5-7, 7-6 (7-5), 6-3 से हराया।
महिला एकल में रूस की कुजनेत्सोवा ने हमवतन एकैटरीना माकारोवा को 6-0, 7-5 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। पोलैंड की रादवांस्का ने अमेरिका की क्रिस्टिना मैकहेल को पहला सेट गंवाने के बावजूद 5-7, 7-6 (9-7), 6-3 से पराजित किया। महिला वर्ग में 12वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविक को गैर वरीय अमेरिका की एलिसन रिस्के ने 2-6, 6-4, 6-4 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।
पुरुष युगल में भारत के पेस और कनाडा के आदिल शमसादीन की जोड़ी को पहले ही दौर में ऑस्ट्रियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारत-कनाडा की जोड़ी ने पांच सेट के मैराथन मुकाबले में कड़ी चुनौती पेश की। ऑस्ट्रिया के जुलियन नोवले और फिलिप ओसवाल्ड की जोड़ी ने यह मुकाबला 4-6, 4-6, 2-6, 7-6 (7-2), 10-8 से जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *