रायपुर, छत्तीसगढ़ चतुर्थ विधानसभा के १२वां एवं मानसून सत्र 1 अगस्त से 11 अगस्त तक आहूत की गई। सत्र में 8 बैठकें होंगी। और अनुपूरक बजट पेश किये जायेंगे। इसके अलावा सरकार की ओर से कुछ विधेयक भी लाये जायेंगे। विपक्ष के द्वारा सरकार को घेरने के लिए १७ जुलाई बैठकें होगी।
आठ बैठकों वाला यह सत्र काफी हंगामेदार होगा। किसानों की आत्महत्या, किसानों से वादाखिलाफी सुकमा जिले का बुरकापाल घटना, ऑपरेशन प्रहार, महंगाई, भ्रष्टाचार, भ्रष्ट अधिकारियां के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना व अन्य विषय तो उठायेगी कांग्रेस। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर कहा कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी नहीं है। जितने भी मुद्दे हैं सरकार से जवाब देने की कोशिश की जायेगी।