नई दिल्ली,ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने 12 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का एलान किया है। पेट्रोल पंप संचालक प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट बदलने का विरोध कर रहे हैं। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने सरकार और पेट्रोलियम कंपनी को अपनी मांगों के संबंध में पूर्व में भी अवगत करा दिया था। किंतु अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसको देखते हुए एसोसिएशन ने 5 जुलाई को डिपो से पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदने का निर्णय लिया है। इस बीच सरकार और पेट्रोलियम कंपनियां कोई निर्णय नहीं लेती हैं, तो 12 जुलाई से राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने की घोषणा की है।
12 जुलाई को देशभर के पेट्रोल पंपों की हड़ताल
