एयरपोर्ट पर बैठक करने को लेकर अमित शाह पर शिकायत दर्ज

गोवा,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर बैठक लेकर विवाद और तेज हो गया है. हवाईअड्डे के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक परिसर में पार्टी को रैली करने के लिए कोई इजाजत नहीं दी गई थी। भाजपा के राज्य अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि अमित शाह गोवा में थे और लोग खुद-ब-खुद उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर जमा हो गए। वह एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आए थे और जो लोग विमान से उतरे थे, वे भी पीछे रुक गए। भाजपा नेता ने कांग्रेस पर डाबोलिम हवाईअड्डे के निदेशक बीसी नेगी का घेराव करने का आरोप लगाते हुए इसे प्रचार पाने का कांग्रेस का तरीका बताया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव गिरीश चोडांकर की अगुवाई में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने नेगी का घेराव किया। नेगी ने कहा कि कोई इजाजत नहीं दी गई थी। मैं इसकी जांच करूंगा। चोडांकर ने स्पष्टीकरण मांगा था कि भाजपा को शनिवार को डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा परिसर में पार्टी बैठक करने की अनुमति कैसे दी गई।
डाबोलिम पणजी से 40 किमी दूर है। इस बैठक में भाजपा के लगभग 2,500 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। एक स्थानीय वकील ने शाह के खिलाफ रविवार को एक शिकायत दर्ज काराई थी। इसमें कथित तौर पर बिना इजाजत के बैठक करने का आरोप लगाया गया है। चोडांकर ने हवाईअड्डा निदेशक के कार्यालय पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे जैसे एक संवेदनशील जगह पर बैठक का आयोजन भाजपा के सत्ता के दुरुपयोग को साफ तौर पर दिखाता है। चोडांकर ने कहा कि यह साफ तौर पर सत्ता के दुरुपयोग का मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *