पुलिस अधिकारी श्रेष्ठ ठाकुर का तबादला,स्थानीय नेताओं में जश्न

बुलंदशहर,बुलंदशहर की पुलिस अधिकारी श्रेष्ठ ठाकुर का तबादला कर उन्हें बहराइच में नियुक्त किया गया है। बता दें कि ठाकुर ने स्थानीय भाजपा नेता समेत पांच लोगों को पुलिस कार्यवाही में वाधा डालने और पुलिस अधिकारी से बदतमीजी करने के आरोप में जेल भेजा था। इसलिए श्रेष्ठ ठाकुर के तबादले को स्थानीय नेता अपना सम्मान मान रहे हैं। साथ ही वह ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। बुलंदशहर से बीजेपी अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने बताया कि ठाकुर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि श्रेष्ठ ठाकुर बुलंदशहर में बतौर सीओ तैनात थीं। पुलिस ने कुछ दिनों पहले जिले के स्याना कस्बे में बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य के पति प्रमोद लोधी को यातायात नियम तोड़ने पर चालान किया था। चालान काटे जाने से नाराज प्रमोद पुलिस से उलझ गया। हाथापाई की नौबत आ गई। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सीज कर प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया। इसी बात को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रेष्ठ ठाकुर के साथ बदसलूकी की। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। प्रमोद को जब अदालत लाया गया, तब काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और सीओ श्रेष्ठ ठाकुर के बीच जमकर बहस हुई। बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस अधिकारी ट्रैफिक नियमों के नाम पर रिश्वत लेते हैं। वहीं सीओ श्रेष्ठ ठाकुर बीजेपी से जुड़े लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *