आजम पर रिपोर्ट से बेखबर हैं DGP

मेरठ, समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान पर जहां बिजनौर में राजद्रोह का केस किया गया है, जबकि सूबे के पुलिस महानिदेशक को इसकी खबर ही नहीं है। डीजीपी सुलखान सिंह से जब पूछा गया कि क्या आजम को गिरफ्तार किया जा सकता है, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर की जानकारी नहीं है।’ इस बीच, बिजनौर पुलिस ने कहा कि वे अभी आजम के खिलाफ सबूत जुटा रही है और अगर आरोप सही साबित हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिजनौर के चांदपुर थाने में शुक्रवार रात आजम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। चांदपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा, ‘आजम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए (राजद्रोह), 131 (दंगे के लिए उकसाना या डयूटी पर तैनात सैनिक को विचलित करने की कोशिश करना) और धारा 505 (बयान से लोक शांति भंग करने की कोशिश) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अनिल पांडे की शिकायत पर दर्ज किया गया है।’
उल्लेखनीय है कि आजम खान ने रामपुर की एक सभा में कहा था, ‘हथियारबंद औरतों ने फौज को मारा। दहशतगर्द फौजियों के प्राइवेट पार्ट्स काट ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शा\मदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?’ इधर, विवाद में घिरने पर आजम ने कहा कि उन्होंने सेना का कोई अपमान नहीं किया है। आजम ने कहा, ‘ ‘मैंने जो कुछ भी कहा, वे मेरे शब्द नहीं थे। मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है या सेना का कोई अपमान नहीं किया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *