कर्ज से त्रस्त किसान ने जहर पीकर आत्महत्या आत्महत्या

इंदौर,आज इंदौर के समीप कलारिया पंचायत के धरनावदा गांव में रहने वाले एक छोटे किसान ने घाटे और कर्जे से उबर न पाने पर जहर पीकर आत्महत्या कर ली।
यह घटना राऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धरनावदा गांव की है। बताया जाता है कि २९ अप्रैल को २३ वर्षीय किसान पवन पिता नानूराम केवट की शादी हुई थी। पास के ही गांव औरंगपुरा में पवन ने पिछले साल अदाई पर खेत हांकने का काम लिया था और उसमें उसे घाटा हो गया था। शादी में भी काफी पैसा खर्च हुआ था और अब आगे की स्थिति इन सबसे उबरने की नजर नहीं आ रही थी। इससे दुखी होकर पवन ने कल जहर पी लिया और आज उसकी मौत हो गई। लाश को फिलहाल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पवन केवट वास्तविक कृषि मजदूर था जो खेती-किसानी से ही अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।

देवास जिले के किसान ने इंदौर में दम तोड़ा
इधर, देवास जिले के ग्राम सेकली के भी एक किसान ने आज इंदौर में एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया। उक्त किसान को कीटनाशक पीने के बाद इंदौर के एमवाय अस्पताल में गंभीर हालत में दाखिल कराया गया था। उक्त किसान पर भी बैंक का कर्जा था जो वह चुका नहीं पा रहा था और इस कारण तनाव में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *