गुरुग्राम के जाम को खत्म करेगी पोर्टेबल ट्रैफिक लाइट

गुरूग्राम, अब गुरुग्राम के जाम को खत्म करने के लिए पुलिस पोर्टेबल रेड लाइट का उपयोग करेगी। बैटरी से चलने वाली इस रेड लाइट को कहीं भी कभी भी ले जाया जा सकता है। गुरुग्राम में जाम अब आम हो गया है और इससे निपटने के लिए गुरुग्राम पुलिस अब पोर्टेबल रेड लाइट का प्रयोग करने की तैयारी में है। पुलिस सोलर पैनल की मदद से चलने वाली पोर्टेबल रेड लाइट के जरिए गुरुग्राम को जाम से मुफ्ति दिलाने की कोशिश कर रही है। इस रेड लाइट को उस जगह पर ले जाया जाएगा जहां जाम लगता है ताकि वहां का जाम रेड लाइट के हिसाब से मूव करे और जाम को खत्म किया जा सके। सिटी के जाम से निपटने के लिए अब पोर्टेबल ट्रैफिक लाइट का सहारा लिया जा रहा है। गुरुग्राम में जहां भी जाम लगेगा वहां इस पोर्टेबल ट्रैफिक लाइट को ले जाकर ट्रैफिक रेगुलेट किया जाएगा। इसके अलावा जहां ट्रैफिक लाइट खराब हो जाएगी वहां तुरंत पोर्टेबल लाइट की मदद से ट्रैफिक स्मूद रखा जाएगा। निगम की ओर से ट्रैफिक पुलिस को एक पोर्टेबल ट्रैफिक लाइट ट्रायल के लिए उपलब्ध करा दी गई है। इसमें ऑटोमैटिक के साथ मैन्युअली ऑपरेट करने की सुविधा भी है। ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी इसे मैन्युअली ऑपरेट कर टाइमिंग बढ़ा-घटा भी सकते हैं। इस लाइट का दो पॉइंट्स पर ट्रायल किया है। इसकी हाइट 5 फीट से बढ़ाकर 10 फीट करने की जरूरत है। इस बदलाव के बाद फिर ट्रायल किया जाएगा ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत न आए।
गौरतलब है कि पोर्टेबल ट्रैफिक लाइट बैटरी से चलती है। इसकी बैटरी चार्ज करने के लिए सोलर पैनल भी लगाए गए हैं। बैटरी पैनल के नीचे टायर लगे हुए हैं जिससे इसे इधर-उधर ले जाने में आसानी रहेगी। फिलहाल इस लाइट की हाइट करीब 5 फीट है। ट्रैफिक पुलिस चाह रही है कि इसकी हाइट करीब 8 से 10 फीट कर दी जाए ताकि पीछे खड़े वाहनों व बड़े वाहनों को भी लाइट दिख सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *