भोपाल,सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का बेसलाइन टेस्ट होगा। यह टेस्ट 29 व 30 जून को शाला स्तर पर कराया जाएगा।इस टेस्ट के माध्यम से बच्चों की हिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषय की दक्षताओं का आंकलन कर शैक्षणिक स्तर का पता लगाया जाएगा। बेसलाइन टेस्ट करवाने के लिए जिला स्तर से निर्देश, टूल्स व प्रपत्र प्रत्येक शालाओं को बीआरसीसी के माध्यम से दिए गए हैं। परिणामों के आधार पर समस्त शिक्षक आवंटित कक्षा एवं विषय अनुसार बच्चों की मूलभूत दक्षताओं में कक्षा अनुरूप उन्नयन के लिए प्रतिदिन एक-एक पीरियड में हिन्दी (पढ़ना), गणित (संख्या पहचान, गणितीय संक्रियाए) व अंग्रेजी (पढ़ना) की विशेष कक्षाएं 1 से 31 जुलाई तक संचालित करेंगे।
इसके साथ ही शेष कालखंडों में कक्षा 2 से 8 के बच्चों की पूर्व कक्षाओं की निर्धारित दक्षताओं के आधार पर पुनरावृत्ति करने का कार्य करेंगे। इसी प्रकार बेसलाइन टेस्ट के पश्चात 3 से 8 अगस्त की अवधि में एंडलाइन टेस्ट (अंतिम जांच मूल्यांकन) होगा।जिसमें कक्षा 2 से 8 तक के समस्त बच्चों को शामिल किया जाएगा। बेसलाइन टेस्ट (मूलभूत दक्षताओं की जांच ) व एंडलाइन टेस्ट (अंतिम जांच मूल्यांकन) के परिणामों का तुलनात्मक विश्लेषण कर बच्चों की दक्षता स्तर में सुधार के लिए प्रयासों की समीक्षा की जाएगी।
आठवीं तक के बच्चों का होगा बेसलाइन टेस्ट
