प्याज की खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने भोपाल मंडी में किया हंगामा,रायसेन में चक्काजाम

भोपाल, राजधानी की करोंद मंडी में प्याज की तुलाई को लेकर नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नशेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कई क्विंटल प्याज जहां सड़ गई है तो कई ट्राली प्याज अभी भी बिकने के लिए बची है। उधर किसानों ने आज इसको लेकर नारेबाजी भी की। नए कलेक्टर सुदाम खाड़े ने ज्वाइन करते ही शहर में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अफसरों को तलब किया। खाड़े ने आज सभी विभागों के अफसरों को मेल-मुलाकात के लिए बुलाया। इस मीटिंग से उन्होंने शहर में अफसरों से बात करके प्याज की ब्रिकी, भंडारण और दूसरे जिलों में परिवहन कराने को लेकर फिर से चर्चा की। अफसरों का कहना है कि अभी सबसे बड़ी चुनौती प्याज है। गौरतलब है कि कल देर शाम कलेक्टर खाड़े ने ज्वाइनिंग करते ही प्याज की स्थिति को लेकर अफसरों से बात की। उन्होंने सभी तहसीलदार और एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के प्याज खरीदी केन्द्र का नियमित निरीक्षण करें तथा प्याज खरीदी के दौरान किसानों को आने वाली समस्याओं को मौके पर निपटाएं। अब तक जिले में कुल 2844 किसानों से कुल 148067 क्विंटल प्याज खरीदी जा चुकी है। करोंद मंडी में 81223.90 क्विंटल एवं बैरसिया केन्द्र पर 66843.22 क्विंटल प्याज क्रय की गई है। भोपाल जिले से खरीदी गई प्याज का परिवहन मंडला व कटनी जिलों को किया जा रहा है। गौरतलब है कि रमजान का आखिरी जुमा है। ऐसे में आज प्याज की खरीदी मंडी में बंद रही। प्याज की तुलाई आज नहीं होने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर 12 बजे आक्रोशित किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के हंगामे के बाद मंडी में स्थिति को संभालने अफसर पहुंच गए।
वहीं दूसरी ओर रायसेन में भी नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक रायसेन कृषि उपज मंडी में प्याज की खरीदी न होने से किसान भडक गये और नाराज किसानों ने एनएच 86 सागर भोपाल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। रायसेन कृषि उपज मंडी के सामने किसानों द्वारा किये गये चक्का जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस सहित प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश देकर शांत करने का प्रयास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *