राष्ट्रपति चुनाव में भारी है NDA प्रत्याशी का पलड़ा

नई दिल्ली,राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार भले ही विपक्ष की साझा उम्मीदवार हो, लेकिन वह जीत से बहुत दूर हैं। इससे उलट एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत पक्की मानी जा रही है। कोविंद के समर्थन में एनडीए और गैर एनडीए क्षेत्रीय पार्टियों के 63.1 फीसदी मत हैं। एनडीए के पास खुद 48.9 फीसदी मत हैं, कई अन्य गैर एनडीए क्षेत्रीय पार्टियों को मिलाकर यह आंकड़ा 63 फीसदी तक पहुंच जाता है। इतने मत एनडीए उत्मीदवार कोविंद को जिताने के लिए पर्याप्त हैं।
कोविंद को समर्थन देने वाली गैर एनडीए पार्टियों में जेडीयू (1.91 फीसदी), एआईएडीएमके (5.39 फीसदी), बीजेडी (2.99 फीसदी), टीआरएस (2 फीसदी), वाईएसआरसीपी (1.53 फीसदी) और आईएनएलडी (0.38 फीसदी) हैं। एआईएडीएमके के दोनों गुटों ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला लिया है। इससे कोविंद को मीरा कुमार पर निर्णायक बढ़त हासिल हो जाती है। भाजपा ने जब अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर बिहार के राज्यपाल के नाम की घोषणा की थी तो शिवसेना की स्थिति साफ नहीं थी। सेना ने इसे दलित वोटों को लुभाने के लिए वोट बैंक की राजनीति कहा था। लेकिन बाद में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *