पेंस बोले पेरिस समझौते में भारत और चीन को खुली छूट से पड़ेगा रोजगार पर असर

वाशिंगटन,अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने पेरिस जलवायु समझौते को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पेरिस जलवायु समझौते ने भारत और चीन को एक तरह से खुली छूट दे दी होती और इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को 65 लाख से ज्यादा नौकरियों का नुकसान हुआ होता। राष्ट्रीय निर्माण संघ (नेशनल असोसिएशन ऑफ मैनुफैक्चर्स 2017) मैनुफैक्चरिंग सम्मेंलन को संबोधित करते हुए पेंस ने कहा कि यह राष्ट्रपति अमेरिका को सबसे आगे रखते हैं। ज्यादा समय नहीं हुआ, जब उन्होंने अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से अलग करने का फैसला किया। ट्रंप ने इस माह की शुरूआत में जलवायु परिवर्तन से जुड़े पेरिस समझौते से अमेरिका का नाम वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि यह सख्त समझौता अमेरिका को अनुचित तरीके से दंडित करता है और भारत और चीन जैसे देशों को लाभ पहुंचाता है। पेंस ने कहा कि आप जानते हैं कि एक स्वतंत्र अध्ययन में पाया गया कि पेरिस समझौते से अगले 25 साल में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को 65 लाख से ज्यादा उत्पादन संबंधी नौकरियों का नुकसान हुआ होता जबकि चीन और भारत को एक तरह से खुली छूट मिल गई होती। उन्होंने कहा कि इस भयावह समझौते से अमेरिका को अलग करके राष्ट्रपति ने अमेरिका को शीर्ष पर रखा है। पेंस ने कहा कि उन्होंने इस समझौते पर दोबारा मोलभाव करने या एक अलग समझौता लेकर आने का रास्ता खोल रखा है। लेकिन उन्होंने अमेरिका को शीर्ष स्थान पर रखा है और मैं यहां मौजूद उत्पादकों से वादा करता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा ऐसा ही करेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अमेरिकी उर्जा पर एक नया जोर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *