नई दिल्ली, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद सोमवार सीबीआई की टीम दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पहुंची। सीबीआई जैन की पत्नी से मनी लॉड्रिंग मामले में स्पष्टीकरण लेने पहुंची है। दरअसल सीबीआई को मनी लॉड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन की पत्नी से पूछताछ करनी थी और जैन की पत्नी ने ही सीबीआई को अपनी सहूलियत के हिसाब से समय और जगह बताई थी। यही वजह है कि आज सुबह सीबीआई जैन के घर पहुंची है जहां वो जैन की पत्नी से स्पष्टीकरण लेगी।
सत्येंद्र जैन की पत्नी के बुलाने पर उनके घर पहुंची सीबीआई, हो रही पूछताछ
